scorecardresearch
 
Advertisement

चीन ने छुपाए कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़े? ज‍ितने बताए असल उससे 8 गुना

चीन ने छुपाए कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़े? ज‍ितने बताए असल उससे 8 गुना

चीन में कारोना के आंकडों को लेकर रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब एक नई जानकारी सामने आई है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में 6,40,000 कोरोनो वायरस केस हो सकते हैं, जो कि उसके आधिकारिक आंकड़े 82,000 से काफी अधिक है. ये र‍िपोर्ट फॉरेन पॉल‍िसी मैगजीन और 100 र‍िपोर्टर्स में प्रकाश‍ित की गई है. 100 र‍िपोर्टर्स वॉश‍िंगटन की गैरमुनाफे वाली मैगजीन है. ये डेटा चीनी सेना की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी से लीक हुआ है.

Advertisement
Advertisement