नोटबंदी के बाद से जहां एक तरफ लोग कैश के लिए बैंक और एटीएम की लाइनों में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग और पुलिस को कालेधन के सौदागरों के पास से नए नोट भी बरामद हो रहे हैं. देखिए कालेधन के सौदागरों का गुलाबी कांड.