सीएम योगी लखनऊ में आम महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक बागबान खड़ा हो गया और सीएम के सामने नाराजगी जाहिर करने लगा. सभागार में मौजूद अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. उन्होंने फौरन उस किसान को काबू में करने की कोशिश शुरू कर दी. उससे सभागार से बाहर चलने को कहा. एक अधिकारी ने उसका हाथ पकड़ा और बाहर की ओर ले जाने लगा. किसान जैसे ही बाहर निकला उसे मीडियाकर्मियों ने घेर लिया. वो ये जानना चाहते थे कि सीएम से उसकी नाराजगी आखिर किस बात पर है. किसान ने बताया कि उन्नाव में तीन बीघे में उसके आम के बाग लगे हैं. लेकिन इस बार आम 3 रुपये किलो बिक रहा है और ये कीमत बेहद कम है.