मंदसौर में शिवराज सिंह के दौरे के बीच एमपी के बालाघाट से खबर आ रही है कि एक बार फिर कर्ज के बोझ तले एक किसान ने आत्महत्या कर ली है. खबरों के मुताबिक बालाघाट में करीब 40 साल के किसान ने कर्ज से परेशान कोर जहर खा लिया. किसान पर करीब दो लाख का कर्ज था. हांलाकी अभी प्रशासन ने इसकी औपचारिक पुष्टी नहीं की है.