केंद्र सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है. सरकार ने किसानों को सस्ता कर्ज मुहैया कराने के प्रस्ताव को मंजूर दे दी है. अब किसानों को 9 फीसदी ब्याज पर मिलने वाला लोन 4 फीसदी ब्याज पर मिलेगा. स्कीम के तहत ब्याज का पांच फीसदी हिस्सा सरकार किसानों को वापस देगी. ये सुविधा एक साल तक के लिए दिए जाने वाले फसल लोन पर होगी. इस स्कीम के जरिये सरकार करीब 19000 करोड़ रुपये खर्च करेगी.