नोएडा पुलिस ने शनिवार शाम एक महिला को उसके ही पति की फैक्ट्री से छुड़ाया. महिला के हाथ-पैर और मुंह बंधे थे जबकि वो प्रेग्मेंट है. पिछले साल उसकी शादी हुई थी और तभी से ससुराल वाले दहेज के लिए उसे सता रहे थे. एक जून को उसके पति ने उसके घरवालों को बताया कि वो लापता है. श्वेता के घरवालों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने तहकीकत शुरू की और श्वेता के पति गौरव की फैक्ट्री तक जा पहुंची. यहीं से उसने श्वेता को बरामद किया, जिसे 48 घंटे से इसी तरह बांधकर रखा गया था. पुलिस ने श्वेता के सास-सुसर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि गौरव फरार है.