बीती रात मुंबई के जुहू में जेवीपीडी स्कीम की एक 13 मंजिला इमारत में आग लग गयी. जुहू हर्शल नाम की इस इमारत की 13 मंजिल पर ही आग लगी. देखते ही देखते पूरा फ्लोर लपटों में समा गया. सुकून की बात बस इतनी है कि इस फ्लोर पर कोई रहता नहीं था. नीचे की मंजिलों पर रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग पर काबू के लिए दमकल की 13 गाडियों को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी. इमारत चारों तरफ से घीरी हुई है जिसके कारण फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.