मध्य प्रदेश में शिवपुरी के सुल्तानगढ़ में पवित्रा नदी की धार में करीब तीस लोग फंस गए हैँ. ये लोग शिवपुरी और ग्वालियर के सीमा क्षेत्र मोहना स्थित सुल्तानगढ़ झरने पर पिकनिक मनाने गए थे. पानी अचानक भरने से 12 लोग पानी में बह गए, जबकि करीब 30 लोग वहीं पानी में फंसे हुए हैं.