भारी बारिश के बाद कुल्लू में भुंतर बाज़ार के साथ लगते खोखन गांव में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. यहां साथ बहने वाले नाले का जलस्तर एकाएक बढ़ जाने से पानी गांव के अंदर आ गया है. भुंतर बाजार की कई दुकानों में भी पानी भर गया है. पानी से सड़क किनारे खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आ गए है. जिसके वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पानी के बहाव से काफी अधिक वाहन नाले के पानी की चपेट में नज़र आ रहे है और साथ ही यहां घरो को भी खतरा पैदा हो गया है.