इंग्लैंड के डर्बीशायर शहर के आसमान में एक बेहद अदभुत और चौकाने वाला नजारा दिखाई दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि आसमान में करीब 50 फीट की ऊंचाई का आग का टोरनेडो दिखाई दिया. दरअसल डर्बीशायर की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी जिसके बाद ऊपर की गर्म हवा से ठंडी हवा के मिलने से ऐसा हैरतअंगेज कुदरती संयोग सामने दिखा. आग का ये बवंडर धरती और आसमान को जोड़ता हुआ दिखाई दे रही था. आग से फैक्ट्री को नुकसान तो पहुंचा लेकिन आग के बवंडर से किसी इंसान को कोई हानि नहीं हुई.