मेरठ के बाद उत्तर प्रदेश के हरदोई में लव जेहाद के नाम पर फसाद का मामला सामने आया है. एक बालिग हिंदू लड़की अपनी मर्जी से एक विवाहित मुस्लिम युवक के साथ एक मार्च को घर छोड़कर चली गई थी. घरवालों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 24 मार्च को दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन वो घर जाने के लिए तैयार नहीं.गुरुवार को जब लड़की का बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस उसे कोर्ट लेकर आई तो बड़ी तादाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता कोर्ट के बाहर जमा हो गए और पुलिस पर लड़की को घरवालों को सौंपने का दबाव बनाने लगे.