मध्यप्रदेश में काली कमाई का मिलना जारी है. लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को होशंगाबाद में एक्साइज ऑफिसर बीपी भरके के बंगले पर छापा मारा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. आबकारी अधिकारी बीपी भरके के बंगले पर छापेमारी की प्रक्रिया में लोकायुक्त पुलिस को सौ एकड़ जमीन और रियल स्टेट में करोड़ों के निवेश के दस्तावेज बरामद हुए हैं.