अभी तक आपने विधानसभा और संसद में नेताओं का हंगामा देखा होगा, लेकिन अब जो तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं. वो है एक टीवी चैनल का स्टूडियो. आंध्र प्रदेश के एनटीवी चैनल के स्टूडियो में लाइव प्रसारण के दौरान रघुमा रेड्डी और बालक सुमन दो युवा नेता आपस भिड़ गए.