लालू यादव चारा घोटाले में जेल गए तो संकट खड़ा हुआ कि कौन चलाएगा पार्टी. कौन थामेगा लालटेन. घंटों बैठक हुई, और फैसला हुआ कि पार्टी की कमान तो परिवार के पास ही रहेगी. लालू यादव के अलावा अब राबड़ी देवी को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय जनता दल की कमान सौंप दी गयी है.