चारा घोटाले में आरजेडी अध्यक्ष और देश के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को 5 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, 'लालू जी को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है.'
राबड़ी देवी ने कहा, 'लालू जी जेल से ही पार्टी चलाएंगे और मैं व मेरे दोनों बेटे जनता के बीच जाएंगे. पूरी पार्टी जनता के बीच जाएगी.'
आज तक के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, 'सीबीआई कोर्ट से हमें न्याय नहीं मिला. इसलिए हमने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, ताकि जज बदला जा सके. अब हम फैसले की कॉपी का इंतजार करेंगे, इसके बाद हाईकोर्ट में अपील करेंगे.'
आपको बता दें कि आरजेडी ने कहा था कि सीबीआई अदालत के जज पीवी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी हैं, इसलिए फैसला प्रभावित हो सकता है. राबड़ी ने कहा कि पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर 6 अक्टूबर को बैठक होगी.
फोन पर बातचीत के दौरान राबड़ी बेहद दुखी और आहत लग रही थीं. बहुत से सवालों का जवाब भी उन्होंने ठीक से नहीं दिया. उन्होंने कहा कि लालू जी देश के नेता हैं और रहेंगे.
आज तक के सवालों पर भड़कीं राबड़ी
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी लालू जी से बात हुई है? इस सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने कहा, 'नहीं अभी तो नहीं हुई है. आपकी हुई है क्या? आप अपना मोबाइल रखी हैं क्या वहां. रखीं हैं तो हम बात कर लेते हैं. आप भी बात कर लीजिएगा.' उन्होंने कहा, 'घरेलू बात पूछकर क्या करियेगा आप? अचार डालिएगा क्या?'
राबड़ी देवी से आज तक ने सवाल पूछा कि क्या आप लालू जी से जेल में मिलने जाएंगी. तो वह बोली, 'नहीं हम नहीं जाएंगे. आप ही जाइएगा.'
आज तक ने कहा कि राबड़ी जी आप नाराज लगती हैं. इसके जवाब में उन्होंने झल्लाकर कहा 'नहीं काहे नाराज होंगे. आप खर्ची देती हैं क्या, कि कल खर्ची दी और आज खर्ची नहीं दी तो हम नाराज हो जाएंगे.'
जब उनसे राहुल गांधी और दागी अध्यादेश से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वह उठ कर चली गईं.