scorecardresearch
 
Advertisement

पशु खरीदने में निवेश कर रहे किसान!

पशु खरीदने में निवेश कर रहे किसान!

आजतक कृषि इनोवेशन समिट के तीसरे अहम सत्र में प्रबंध निदेशक जीसीएमएमएफ आर एस सोढ़ी, आईएलआरआई के प्रतिनिधि डॉ. हबीबर रहमान और  राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए के सिंह ने शिरकत की. इस सत्र के दौरान डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए के सिंह ने कहा कि देश में पशु खऱीदने के रुझान में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. अब किसान पशु मेले के जरिए अच्छा से अच्छा पशु खरीदने में निवेश कर रहे हैं.

In Krishi Innovation Summit, Dr AK Singh says big change in trend of animal purchasing in country.

Advertisement
Advertisement