बीजेपी के सांसद और मंत्री भले ही फिटनेस पर अपना वीडियो पोस्ट कर रहे हों लेकिन तृणमूल नेता उनसे एक कदम आगे निकल गए हैं. उन्होंने हावड़ा में 100 रुपये मासिक के शुल्क पर ओपन एयर जिम खोल दिया है. जाहिर है, आम आदमी के बल्ले-बल्ले है.