कोरोना से जंग लड़ रही दुनिया में हर किसी के मन में यही बात है कि खुद को कैसे इस बीमारी से सुरक्षित रखा जाए. लेकिन सबसे ज्यादा तो खतरा उन लोगों को है जो सीधे कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आ रहे हैं. इन योद्धाओं में भी सबसे आगे हैं मेडिकल सर्विस से जुडे डॉक्टर्स, नर्सेस और अन्य लोग. ऐसे में सवाल ये है कि ऐसे लोगों को काम से घर लौटने पर कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे वे तो इस महामारी के खतरे से सुरक्षित रह सकें, साथ ही उनका परिवार भी संक्रमण मुक्त रहे. ऐसे ही कुछ अहम सवालों के जवाब दे रहे हैं दिल्ली स्थित AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया आजतक पर.