केरल अब भी कुदरत के कहर से परेशान है. आधा केरल पानी-पानी है, ।37 लोगों की जान चली गई है. लाखों लोगों को घर से बेघर होना पड़ा. पानी कम तो जरूर हुआ है लेकिन मुसीबत कम नहीं हुई. एनडीआरएफ और तीनों सेनाएं राहत बचाव काम में लगी हैं. उस सड़क को पाट दिया गया जो लहरों की धार में कट गई थी.