नए साल की शुरुआत के साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई. शनिवार को हिमाचल के कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई. इसके अलावा उत्तराखंड में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. केदारधाम में तो कमर तक बर्फ जमी है. इस बर्फबारी की वजह से पहाड़ों पर तो तापमान गिर गया है. दिल्ली में भी ठंड बढ़ सकती है.