कानपुर में फर्नीचर की दुकान में आग ने भीषण कोहराम मचाया. आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरी दुकान धू धू कर जलने लगी. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दुकान जलकर राख हो चुकी थी और लाखों का नुकसान हो चुका था.
A massive fire broke out in a furniture shop in Kanpur. The fire engulfed the entire shop. Fire tenders were rushed to the spot, after getting the information of the fire. No causalities have been reported. Watch video.