दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और जामिया मिलिया इस्लामिया ने तुर्किए के विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक सहयोग को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया है. जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित ने फरवरी में हुए समझौते को 'ऑपरेशन सिंधुर' के बाद तोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा, "हम भारत के साथ खड़े होते हैं."