सामूहिक छुट्टी पर गए जेट के पाय़लट आज तीसरे दिन भी काम पर नहीं लौटे. इस कारण जेट ने आज 150 से ज्यादा उड़ानें रद्द  कर दी. कल जेट प्रबंधन औऱ सामूहिक छुट्टी पर गए जेट को पायलट ने समस्या के हल के लिए बातचीत की थी लेकिन मामले का हल नहीं निकला.