दिल्ली के जामिया में भड़की हिंसा के पीछे जो चेहरे हैं. पुलिस उनतक पहुंच रही है. हिंसा कांड में 42 घंटे के अंदर 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अहम बात ये है कि जो गिरफ्तार हुए हैं, उनमें कोई भी छात्र नहीं है. पुलिस एक CCTV को खंगाल रही है. कुछ और संदिग्ध भी रडार पर हैं. वहीं, 15 दिसंबर की उस रात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस कैसे अमन की अपील कर रही थी. कैसे छात्रों को बचाने में लगी थी पुलिस. देखिए ये वीडियो.
A new video has surfaced where the Delhi police is seen appealing to protesters to stop pelting stones. This happened on the night of Sunday, 15 December, when the protests turned violent. Watch video.