जालंधर के किंग्स रॉयल्स रिसॉर्ट के एक कमरे में बंद एक बच्ची लगातार रो रही थी कि मुझे मम्मी के पास जाना है.शायद यह लड़की इसी तरह रोती रह जाती.लेकिन इसी रिसॉर्ट में भज्जी की बहन की शादी थी और इसलिए यहां मीडिया का जमावड़ा था. आज तक पर खबर दिखाने के बाद बच्ची को छोड़ दिया गया.