scorecardresearch
 
Advertisement

ISIS के आतंक की साइबर क्लास

ISIS के आतंक की साइबर क्लास

सोशल मीडिया पर चल रही आतंक की क्लास से देश के कई युवा गुमराह हो रहे है. लखनऊ मुठभेड़ ने आईएस की जहरीली साजिश का सच सामने ला दिया है. आईएस से जुड़े युवाओ की धरपकड़ पहले भी होती रही है लेकिन पहली बार तबाही की साजिश के सबूत भी सामने आए हैं.सैफुल्ला जो खून खराबे का सामान लेकर धमाके की प्लानिंग कर रहा था. मुठभेड़ में मारा जा चुका है और कानपुर, इटावा के अलावा मध्य प्रदेश से इसी नेटवर्क से जुड़े छह आतंकी पुलिस की गिरफ्त में हैं. लेकिन इस गुट के बाकी छह आतंकी अब भी फरार हैं और जो बदला लेने की साजिश रच सकते हैं.

Advertisement
Advertisement