देश की अग्रणी और वर्तमान में देश की सत्तारूढ़ पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) के आईटी सेल संयोजक रहे ध्रुव सक्सेना के आईएसआई से जुड़ने की खबरें आ रही हैं. उन पर लग रहे आरोपों के बाद से देश के भीतर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. सारी विपक्षी पार्टियां इसे बीजेपी पर हमले के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं. वहीं बीजेपी खुद पर लग रहे आरोपों से बचते हुए इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.