अब सरहद के उस पार रहने वाले लोग भी रोज तिरंगे का दीदार करेंगे. रविवार को वाघा-अटारी बॉर्डर पर देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया. 360 फीट ऊंचा ये झंडा ऊंचाई के मामले में दुनिया में दसवें नंबर पर आता है. 110 मीटर ऊंचे पोल के साथ इसे लाहौर से भी देखा जा सकता है. हालांकि पाकिस्तान का आरोप है कि झंडे के पोल पर जासूसी के लिए कैमरे लगाए गए हैं.