कोरोना के खिलाफ रविवार रात 9 बजे पूरा भारत एकजुट हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियां तक एकजुट हुईं और दीए, मोमबत्ती और मोबाइल फ्लैशलाइट के जरिए रोशनी का संदेश दिया. शंख ध्वनि और थालियों की आवाज के बीच देशवासियों ने यह संदेश दिया कि इस लड़ाई में कोई भी अकेला नहीं है. इस सकारात्मक मुहिम के जरिए लाखों कोरोना वीरों के प्रति सम्मान भी जाहिर किया गया. वीडियो में देखें.
India turned off lights of their houses, following the call by PM Modi to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes just light a candle, diya' or flashlights of mobiles, to mark the fight against Coronavirus. Watch the video.