इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2016 में कवि और संगीतकार जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ पहुंचे. जावेद अख्तर ने प्यार, रिश्ते और परिवार के मसलों पर खुलकर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कॉन्क्लेव में अपनी एक कविता 'मेरे मुखालिफ ने चाल चल दी है. और अब मेरी चाल के इंतजार में हैं...' भी सुनाई. जिसका लोगों ने तालियों से स्वागत किया.