मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार की अब तक की सफलता-असफलता पर सवाल-जवाब के लिए 'आजतक एडिटर्स राउंड टेबल' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं नहीं मानता की चुनाव में मोदी की सफलता की वजह राहुल गांधी का विफल होना थी.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पाक को लेकर साड़ी और शॉल की डिप्लोमेरी कर रही है. राहुल गांधी में पार्टी और देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमताएं हैं. 2019 का चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे.