जब तपती गर्मी के बाद बारिश की बूंदे धरती पर गिरती हैं, तो रहमत का अहसास होता है. लेकिन जब बादल भयानक रूप लेकर बरसते हैं तो कब ये रहमत की बारिश आफत में बदल जाती है, पता ही नहीं चलता. इस वक्त आधा हिंदुस्तान बारिश के पानी से बेहाल है. आखिर कब मिलेगी आफत की बारिश से निजात?