चीन के साथ भारत की तनातनी तो अभी जारी है लेकिन भारत के कड़े तेवर रंग दिखा रहे हैं. कल भारत-चीन की सेनाओं के कोर कमांडरों की बातचीत में चीन LAC पर तनाव कम करने के लिए राजी हुआ है. इस बैठक में भारत ने बेहद सख्त अंदाज दिखाया और साफ कहा कि शांति दोतरफा प्रयासों से ही संभव है. एक तरफ LAC पर भारत-चीन में तनाव बना हुआ है. तो दूसरी तरफ देश में राजनीति भी अपने चरम पर है. कांग्रेस बार-बार मोदी सरकार पर चीन के मामले में बातें छिपाने का आरोप लगा रही है. राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी से सवाल कर रहे हैं. आज चीन के मुद्दे पर बहस के दौरान देखें गौरव वल्लभ का पीएम मोदी पर निशाना.