scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-चीन तनाव: अब संयुक्त सचिव स्तर पर बातचीत, निकलेगा रास्ता?

भारत-चीन तनाव: अब संयुक्त सचिव स्तर पर बातचीत, निकलेगा रास्ता?

भारत चीन तनाव को खत्म करने में कोशिश में हर तरफ से लगा हुआ है. रूस ने भारत को एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम जल्द देने का भरोसा दिया है, इससे चीन खौफ में हैं और वो रूस से गुहार कर रहा है कि भारत को हथियार ना दे. वहीं आर्मी चीफ के लद्दाख दौरे पर है. आज वो फॉरवर्ड पोस्ट जाएंगे और सैनिकों से बात करेंगे. इसके अलावा एलएसी पर पैंगोंग सो में दोनों तरफ सेना मौजूद है. सेना पीछे हटाने पर सहमति तो बनी है लेकिन सवाल है कि चीन कब पीछे हटाएगा अपनी सेना? इस बीच खबर है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर आज ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर की बातचीत होगी. भारत की तरफ से नवीन श्रीवास्तव इस बैठक में शिरकत करेंगे.

India-China joint secretary level virtual talks will take place today on the situation at the line of actual control. Watch this report for more information.

Advertisement
Advertisement