scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-चीन सीमा तनाव: विपक्ष के वार पर बोले BJP प्रवक्ता- राहुल बन गया चाइनामैन

भारत-चीन सीमा तनाव: विपक्ष के वार पर बोले BJP प्रवक्ता- राहुल बन गया चाइनामैन

चीन सरहद पर अपनी फौज के साथ आ धमका है. हमारी फौज फुल अलर्ट पर है. हमारे जवानों की शहादत के बाद जमीन पर तनाव भी है. प्रधानमंत्री कह रहे है कि चीन ने LAC के पास कोई घुसपैठ नही की. ऐसे में राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि अगर कोई तनाव नहीं है तो 20 जवानों की शहादत कैसे हो गई. अप्रैल महीने से लेकर अबतक दोनों तरफ फौजें डेरा क्यों लगाए खड़ी हैं. इसपर सरकार ने जवाब दिया और कहा कि भिड़ंत तब हुई जब चीन LAC के पास निर्माण कार्य करने लगा. आज दंगल में बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी पर हमला बोला. बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी को चाइनामैन बोल दिया. देखिए वीडियो.

Ahead of the all-party meet, and PM Narendra Modi addressed to the nation, Congress MP Rahul Gandhi has once again attacked the govt over the LAC faceoff with China. While debating on India China border clash on Dangal program, GVL Narishma Rao attacked back on congress leader Rahul Gandhi and called him China-man during the debate. Watch video.

Advertisement
Advertisement