30 जुलाई को 'मन की बात' कार्यक्रम में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से 15 अगस्त को दिए जाने वाले अपने भाषण को लेकर सुझाव मांगे थे. रेडियो के अलावे पीएम ने इस बात को अपने फेसबुक पेज पर भी साझा किया था. फेसबुक पर लोग काफी संख्या में पीएम मोदी को सुझाव दे रहे हैं. पिछले 23 घंटों में इस पोस्ट को 1 लाख 32 हज़ार लोगों ने पसंद किया है. करीब 3 हज़ार लोगों ने शेयर किया है. वहीं करीब 32 सौ लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है. हमने दिल्ली-एनसीआर के कुछ लोगों से बात की और उनसे जानना चाहा कि इस बार पीएम मोदी को लाल किले से किस मुद्दे पर अपनी बात रखनी चाहिए. देखिए पूरा वीडियो.