scorecardresearch
 
Advertisement

जाधव पर फैसले से PAK मीडिया में 'हलचल'

जाधव पर फैसले से PAK मीडिया में 'हलचल'

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कुलभूषण जाधव मामले में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पाकिस्तानी हुकूमत बेशर्मी के साथ इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले को गलत बता रही है तो पाक मीडिया सरकार को कोसने पर पिल पड़ी है.कुलभूषण मामले पर मिली इस जीत से भारत में जश्न है तो पाकिस्तान मातम मना रहा है. दोनों तरफ के वकीलों की फीस पर भी बवाल मचा है. वो इसलिए क्योंकि नीदरलैंड्स में भारत की जीत का सेहरा हरीश साल्वे के सिर बंध रहा है, जिन्होंने महज एक रुपया लेकर कुलभूषण का केस लड़ा.

Advertisement
Advertisement