एजेंडा आज तक का मंच उस वक्त और विशेष हो गया जब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन इस मंच पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी मधुशाला समेत कई मशहूर कृतियां सुनाईं. शो की मोडरेटर श्वेता सिंह ने उनसे गुजारिश के तौर पर सवाल पूछे. अमिताभ बच्चन ने इस दौरान अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं और अनुभवों को साझा किया.
I have no qualms about such rejection says Amitabh Bachchan