'एजेंडा आज तक' में भी देश की लगातार गरमाती सियासत की तपिश महसूस की जा रही है. 'कौन रोकेगा मोदी का विजय रथ' सेशन के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों और बीजेपी नेताओं की नीयत पर जमकर टीका-टिप्पणी हुई.