अयोध्या के श्रीराम लला मंदिर के पहले तल पर स्थित राम दरबार के मूर्ति शिल्पी प्रशांत पाण्डेय से हुई खास बातचीत में जानिए कैसे एक शिला से प्रकट हुए सिंहासन आरूढ़ श्री सीताराम! एक ही शिला में रामचंद्र जी का रूप हल्का नीला और सीताजी बिल्कुल सफेद निकला!