2 दिन से ज्यादा वक्त तक फरार रहने वाला कसौली का कातिल पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. हिमाचल और दिल्ली क्राइम ब्रांच की साझा टीम ने लेडी ऑफिसर की हत्या के आरोपी विजय ठाकुर को वृंदावन से गिरफ्तार किया. उसे पूछताछ के सोलन लाया गया है.