मुंबई के लोग दहशत में हैं.  यहां 3 दिनों तक हाई टाइड के साथ-साथ भारी बारिश का भी अंदेशा है. हालांकि बीएमसी हर सूरत से निपटने को तैयार दिख रही है लेकिन लोगों को डर है कि कहीं जुलाई 2005 वाली हालत एक बार फ़िर ना दोहराई जाए. राय दें