scorecardresearch
 

मुंबई पर मंडराया हाई टाइड का खतरा

मुंबई में तीन दिन यानी आज कल और परसों हाई टाइड का खतरा है. आज हाई टाइड का स्तर 5.1 मीटर हो सकता है.

Advertisement
X

मुंबई में तीन दिन यानी आज कल और परसों हाई टाइड का खतरा है. आज हाई टाइड का स्तर 5.1 मीटर हो सकता है. 24 जुलाई को इसके 5.5 मीटर होने की आशंका जताई जा रही है. 25 जुलाई को लहरों के 4.94 मीटर ऊंची उठने की आशंका है.

मुंबई में हो सकता है जलभराव
अगर हाई-टाइड के दौरान भारी बारिश हो गई, तो शहर का क्या हाल होगा, परेशानी इस बात को लेकर है. लेकिन बीएमसी कमिश्नर ने भरोसा दिलाया है कि आज ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है, लिहाजा डरने की कोई वजह नहीं. बारिश के दौरान शहर में जलभराव की दो वजहें होती हैं, पहला हाई टाइड और दूसरा तुलसी औऱ विहार लेक का ओवरफ्लो होना. बीएमसी के लिए राहत वाली बात ये है कि इस समय तुलसी और विहार लेक में पानी ओवरफ्लो नहीं हो रहा.

Advertisement

कॉर्पोरेट जगत ने भी कंसी कमर
मुंबई में बारिश के साथ आ रहे हाई टाइड से निबटने के लिए बीएमसी तो तमाम इंतजाम कर ही रही है, कॉर्पोरेट जगत भी अपनी भागीदारी पेश कर रहा है. मुंबई में काम कर रही कई कंपनियां इस मामले में सलाह, मशवरे के साथ-साथ कई व्यवस्थाएं भी कर रही हैं, ताकि अगर हालात बिगड़े, तो उसके कर्मचारी ऑफिस में ही कुछ दिन बिता सकें. ये कंपनियां लगातार बीएमसी के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के संपर्क में बनी हुई हैं. ताकि उनसे मिलने वाली तमाम जानकारियां अपने कर्मचारियों तक पहुंचा सकें.

Advertisement
Advertisement