scorecardresearch
 

हेडली से 26/11 पर पूछताछ कर सकता है भारत

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली द्वारा यहां की एक अदालत में मुंबई हमलों में संलिप्तता की बात स्वीकार किए जाने के बाद अब उससे भारतीय जांचकर्ता सीधे पूछताछ कर सकते हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली द्वारा यहां की एक अदालत में मुंबई हमलों में संलिप्तता की बात स्वीकार किए जाने के बाद अब उससे भारतीय जांचकर्ता सीधे पूछताछ कर सकते हैं. हेडली के दोष स्वीकार करने संबंधी समभौते के अनुसार, उसे भारत प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा.

हेडली को एपबीआई ने अक्तूबर 2009 में गिरप्तार किया था. अभी तक अमेरिका ने भारत को हेडली से पूछताछ करने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन अब उसका कहना है कि हेडली इस प्रक्रिया में पूरी तरह और विश्वसनीय तरीके से सहयोग करने के लिए तैयार है, किंतु यह पूछताछ अमेरिका में ही होगी.

हेडली पर पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तय्यबा की ओर से मुंबई में 26 नवंबर 2008 को किए गए आतंकी हमले की साजिश रचने तथा डेनमार्क के एक अखबार पर हमले की साजिश रचने का आरोप है.

उसने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों में एक अमेरिकी अदालत में अपना दोष स्वीकार कर लिया. दोष स्वीकार करने संबंधी समभौते के तहत उसे मृत्युदंड नहीं बल्कि उम्र कैद की सजा दी जाएगी. उसे अमेरिका से बाहर प्रत्यर्पित भी नहीं किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement