दिल्ली के पास एनसीआर गुड़गांव अब गुरुग्राम नाम से जाना जाएगा. हरियाणा की खट्टर सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया है. मेवात भी जल्द ही नूह कहलाएगा. दोनों जिलों का नाम बदलने के पीछे राज्य सरकार ने पौराणिक मान्यताओं का तर्क दिया है. आजतक ने इस मसले पर लोगों का ओपियन जाना.