हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली इलाके में पारिवारिक झगड़े के दौरान गोली चल गई और एक शख्स घायल हो गया. सुहैब नाम के शख्स को उसके ही रिश्तेदारों ने गोली मार दी. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से कुछ लोग अचानक दुकान में घुसे ओर उन्होंने दुकान में घुसते ही मारपीट करना शुरू कर दी.