आस्था का आडंबर जितना बड़ा, ज़िंदगी के राज़ उतने ही ज़्यादा घिनौने! वरना इस दुनिया में ऐसा कौन सा बाप होगा... जिसकी अपनी ही बेटी के साथ नाजायज़ रिश्ते हों? फिर चाहे वो बेटी मुंह बोली ही क्यों ना हो. लोकिन डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम पर कुछ ऐसे ही इल्ज़ाम हैं... और ये इल्ज़ाम भी किसी ग़ैर ने नहीं, बल्कि खुद उसी मुंह बोली बेटी के पति ने लगाए हैं, जिसे राम रहीम से अपनी पत्नी के रिश्तों के चलते ही उससे तलाक लेना पड़ा. पूरी कहानी सुनेंगे, तो चौंक जाएंगे.