गुरमीत सिंह उर्फ राम रहीम की चहेती हनीप्रीत के सामने अब आखिरी रास्ता क्या बचा है? दिल्ली हाईकोर्ट से राहत पाने और शान से दुनिया के सामने आने की हनीप्रीत की ख्वाहिशों पर तो पानी फिर गया...कल दिल्ली हाइकोर्ट में दो किश्तों में हुई सुनवाई के बाद उसकी ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई...तो अब हनीप्रीत का क्या होगा ? गिरफ्तार होगी या फिर कोई रास्ता निकलेगा?