गुजरात के वलसाड में रॉन्ग साइड से ओवरटेक करती कार हादसे से बाल-बाल बची. वक्त रहते ड्राइवर ने कंट्रोल कर लिया. दरअसल वलसाड में हाईवे पर ज़बरदस्त टक्कर से बचने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कैसे कार ट्रक को ओवरटेक करते हुए एक दसूरी कार के सामने आ जाती है.