गुजरात में कांग्रेस ने बीजेपी को जोर का झटका बहुत जोर से दिया...अहमदाबाद से दिल्ली तक जोरदार सियासी संग्राम देखने को मिला...कांग्रेस के दिग्गज नेताओँ ने चुनाव आयोग की चौखट पर दस्तक दी...तो पीछे पीछे केंद्र सरकार के मंत्रियों ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला...सियासी उठापटक के बीच रात 1 बजे...गुजरात राज्यसभा चुनाव का परिणाम आया...और जो परिणाम आया उसने बीजेपी की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया...हारते हारते जीत गए अहमद पटेल.